पदोन्नति हेतु प्रपत्र – PDF DOWNLOAD-2022
पदोन्नति हेतु प्रपत्र एवं दस्तावेज:-
ई/टी संवर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) से शिक्षक (एल.बी.)/प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं शिक्षक (एल.बी.) से प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला के पद पर पदोन्नति की पात्रता रखने वाले ई एवं टी संवर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) एवं शिक्षक (एल.बी.) की पदोन्नति की कार्यवाही आगामी समय में संभावित है।
अतः ई एवं टी संवर्ग के सहायक शिक्षक (एल.बी.) एवं शिक्षक (एल.बी.) जिनका संविलियन 01/07/2018 को हुआ है, उनका विगत 03 वर्षों का (2018-19,2019-20 एवं 2020-21) गोपनीय प्रतिवेदन एवं चल-अचल संपत्ति का वर्षवार विवरण व्यक्तिगत फोल्डर संधारित करना है जिसमें संबंधित डीडीओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिहस्ताक्षर वाली मूल प्रति बिना किसी काट-छाँट के विवरण संधारित कर प्रत्येक शिक्षक (ई एवं टी संवर्ग) का पृथक-पृथक फाईल में संलग्न प्रपत्र के अनुसार तैयार करने हैं।
पदोन्नति हेतु लगने वाले दस्तावेज:-
- गोपनीय प्रतिवेदन:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये विगत 3 साल व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल गोपनीय प्रतिवेदन जमा करना है।
- कार्य निष्पादन प्रपत्र:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये विगत 3 साल व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल का कार्य निष्पादन प्रपत्र जमा करना है।
- चल अचल संपत्ति:- एल.बी. संवर्ग के शिक्षकों के लिये विगत 3 साल व नियमित शिक्षकों के लिये विगत 5 साल चल अचल संपत्त जव्मावरण जमा करना है।
- शैक्षिक योग्यता की छायाप्रति:- कर्मचारी ने अपने सेवाकाल में स्नातक (बीए, बीएससी आदि) या स्नातकोत्तर (एम, एमएससी आदि) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनकी अंकसूची की छायाप्रति |
- व्यावसायिक योग्यता की छायाप्रति :- व्यावसायिक योग्यता (डी.एड.,डी.पी.ई.,बी.टी.आई.,बी.एड) की परीक्षा उत्तीर्ण की हो उनकी अंकसूची की छायाप्रति
- सर्विस बुक की छायाप्रति:- प्राधिकृत अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित सेवापुस्तिका में इन्द्राज किये गये शैक्षिक योग्यता व व्यावसायिक योग्यता के पृष्ठ की छायाप्रति ।
- परीक्षा अनुमति की छायाप्रति:-उपरोक्त योग्यता स्नातक (बीए, बीएससी आदि) या स्नातकोत्तर (एम, एमएससी आदि) हेतु परीक्षा में बैठने की अनुमति हेतु प्राप्त प्राधिकृत अधिकारी का अनुमति पत्रक ।
- डबल स्नातक दर्ज सर्विस बुक की छायाप्रति:- वे शिक्षक जिन्होंने 2 विषय में स्नातक किया है उनकी इस योग्यता को सेवापुस्तिका के जिस पृष्ट में इन्द्राज किया गया है उसकी छायाप्रति जिसमें प्राधिकृत अधिकारी के हस्ताक्षर हो |
- स्थानांतरण आदेश की छायाप्रति:-यदि किसी कर्मचारी का स्थानांतरण प्रशासनिक हुआ हो तो स्थानांतरण आदेश की छायाप्रति ।
पदोन्नति हेतु प्रपत्र – PDF DOWNLOAD
प्रपत्र विवरण | Pdf Download | नमूनार्थ प्रपत्र |
---|---|---|
गोपनीय प्रतिवेदन 2022 New | Click Here | Click Here |
गोपनीय चरित्रावली 2022 New Order | Click Here | Click Here |
कार्य निष्पादन प्रपत्र | Click Here | Click Here |
चल अचल संपत्ति | Click Here | Click Here |
दावा आपत्ति प्रपत्र | Click Here | Click Here |
सर्विस बुक की छायाप्रति | Click Here | Click Here |
स्नातक परीक्षा अनुमति की छायाप्रति | Click Here | Click Here |
स्नातकोत्तर परीक्षा अनुमति की छायाप्रति | Click Here | Click Here |
दो विषय में स्नातक के लिये सहमति प्रपत्र | Click Here | Click Here |



- प्रधान पाठक पदोन्नत हेतु वरीष्ठता सूची देखें।
- अब तक के सभी संविलियन आदेश देखें।
- पदोन्नति की अवधि 5 वर्ष से किया गया 3 वर्ष देखें नियामवली।
- संविलियन पश्चात कब और कैसे होगी पदोन्नति।
- पदोन्नति के लिये क्या हैं नियम कैसे होगा वरिष्ठता का निर्धारण।
- क्या एक से अधिक विषयों में स्नातक पर मिलेगा लाभ।
Also Read –पदोन्नति संबंधी जानकारी। [Promotion information -2022]
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @ Telegram @ WhatsApp @ Facebook @ Twitter @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।