निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण का डाटा पैक प्रतिपूर्ति कैसे प्राप्त करें ?
निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0 व 3.0 का डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement) कैसे प्राप्त करें ?
भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद , राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद छत्तीसगढ़ तथा समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ के सहयोग से सत्र 2021-22 में निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण आयोजित किया गया था । निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 2.0 के अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर 1 अगस्त 2021 से 31 जनवरी 2022 तक कक्षा नौवीं से बारहवीं के समस्त शिक्षकों, व्याख्याता, शाला प्रमुखों का कुल 12 मॉड्यूल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । उसी प्रकार निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण 3.0 के अंतर्गत दीक्षा पोर्टल पर दिनांक 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 तक कक्षा 1 से 5 तक के समस्त शिक्षकों का कुल 12 मॉडल का प्रशिक्षण संपन्न हुआ । इस हेतु शासन ने निष्ठा प्रशिक्षण हेतु डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement) की व्यवस्था की थी । अतः इसका भुगतान किस प्रकार से प्राप्त करें नीचे आपको दिया जा रहा है ।
निष्ठा प्रशिक्षण के डाटा की प्रतिपूर्ति हेतु SCERT का पत्र
डाटा पैक प्रतिपूर्ति (Reimbursement) के भुगतान हेतु आवेदन की प्रक्रिया निम्न होगी –
- cgschool.in में लॉगिन करें यदि आपसे cgschool.in में पंजीकृत नहीं है तो cgschool.in में स्वयं का पंजीयन कर लॉगिन करें एवं अपना 11 अंक का कर्मचारी कोड अपडेट करें ।
- निष्ठा प्रशिक्षण के “डाटा प्रतिपूर्ति हेतु आवेदन” लिंक को क्लिक करें ।
- अपने 11 अंकों का कर्मचारी कोड प्रविष्ट कर जानकारी देखें पर क्लिक करें ।
- आप का विवरण प्रदर्शित होगा ।
- आप जिन कक्षा तथा विषयों में अध्यापन करते हैं उसे सेलेक्ट करें ।
- अपने बैंक के विवरण को भलीभांति जांच लें (बैंक की जानकारी आपका वेतन जिस बैंक खाते में आहरित होता है उसकी जानकारी देनी है बैंक खाते की जानकारी गलत होने पर आप बैंक की जानकारी अपडेट कर सकते हैं) ।
- निष्ठा ऑनलाइन प्रशिक्षण के डाटा पैक हेतु प्रतिपूर्ति (Reimbursement) के आवेदन की अंतिम तिथि 31/12/2022 होगी ।
- किसी भी प्रकार की समस्या होने पर E-mail – [email protected] पर सम्पर्क करें ।
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
Comments are closed.