मिडलाईन आकलन हेतु प्रोजेक्ट कार्य। [Project work for midline assessment]
मिडलाईन आकलन हेतु प्रोजेक्ट कार्य। [Project work for midline assessment]
सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 तक विद्यार्थियों का दिसम्बर माह में प्रोजेक्ट कार्य केॊ साथ साथ मिडलाइन आकलन किया जाना है। मिडलाइन आकलन हेतु संक्षिप्त दिशा-निर्देश एवं समय-सारणी जारी किया गया है। साथ ही प्रश्न की सीडी तैयार कर ली गई है। समस्त जिला शिक्षा अधिकारीयों को दिनांक 29.11.2021 से 04.12.2021 के मध्य प्रश्न पत्रों की सीडी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है।
मिडलाईन आकलन 2021 संबंधी दिशा निर्देश दिनाँक 26-11-2021👇
- मिडलाइन आकलन दिसम्बर माह में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 30 अंक प्रश्न पत्र एवं 10 अंक प्रायोजना कार्य के होंगे इस तरह कुल 40 अंक होंगे।
- प्रायोजना कार्य को मिडलाइन आकलन के ठीक पहले दिसंबर के द्वितीय अथवा तृतीय सप्ताह में किया जायेगा।
- कक्षावार विषयवार प्रायोजना कार्य में कुल 3 प्रश्न होंगे, जिसमें से कोई 2 पर कार्य करना अनिवार्य होगा। प्रायोजना कार्य में प्रत्येक प्रश्न पर 5-5 अंक निर्धारित है।
- प्रायोजना कार्य लर्निंग आउटकम्स पर आधारित है
- प्रायोजना कार्य कक्षावार विषयवार राज्य स्तर से भेजा जा रहा है। जिसे कक्षा या कक्षा के बाहर किया जा सकता है।
- बच्चों को प्रायोजना कार्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया जाए।
- प्रायोजना कार्य समूह में जोड़ों में या व्यक्तिगत रूप से किया जा सकता है
- शिक्षक, कक्षा या विद्यालय के बाहर के प्रोजेक्ट कार्य अपने मार्गदर्शन में ही कराएं सुरक्षा के उचित उपाय सुनिश्चित करें।
- शिक्षक, बच्चों द्वारा किए गए सभी प्रायोजना कार्यों के दस्तावेज सुरक्षित रखें।
- प्रायोजना कार्य का मूल्यांकन शिक्षक मिडलाइन आकलन के पूर्व सम्पादित कर उसका रिकार्ड अपनी डायरी में रखें और मिडलाइन आकलन की उत्तर पुस्तिका के समय 10 अंकों के प्रायोजना के प्राप्तांकों को मिडलाइन आकलन के 30 अंकों के प्राप्तांकों के साथ जोड़ कर पोर्टल में एंट्री करें।
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -1ली
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -2री
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -3री
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -4थी
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -5वीं
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -6वीं
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -7वीं
प्रोजेक्ट कार्य कक्षा -8वीं
इन्हें भी देखें :-
- मिडलाईन आकलन 2021 समय सारणी जारी।
- कक्षा 1 से 8 तक आकलन के क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
- सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 तक आकलन प्रक्रिया की पूरी जानकारी
- कक्षा 1 से 8 तक आकलन हेतु प्रश्न पत्र का निर्माण
- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के ग्रेड एवं कक्षा स्तर का निर्धारण
- आकलन का अर्थ, उद्देश्य, प्रकार, महत्व
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।