सत्र 2021-22 में शाला संचालन कैसे होगा जानें ?
सत्र 2021-22 में शाला संचालन कैसे होगा जानें ?
- पिछले वर्ष की भांति स्कूलों में इस वर्ष भी होगा ऑनलाइन एवं आफलाईन कक्षाओं का संचालन
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा दिनांक 26 जून 2021 को छत्तीसगढ़ के समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश प्रसारित कर सत्र 2020-21 में कोरोना महामारी से बचाव के निर्देशों का पालन करते हुए पढ़ाई तुहर दुआर अभियान के नाम से ऑनलाइन कक्षा, मोहल्ला कक्षा एवं अन्य नवाचारी माध्यम से अध्यापन का कार्य किया जा रहा था जिसे इस वर्ष भी जारी रखने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं जिसके तहत –
- ऑनलाइन कक्षा, मोहल्ला कक्षा, पारा कक्षा का संचालन गत वर्ष की तरह ही किया जायेगा
- मोहल्ला कक्षा के लिये सार्वजनिक स्थलों का चयन कर मोहल्ला कक्षा में उपस्थित होने वाले प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों की उपस्थिति प्रतिदिन ली जायेगी .
- मोहल्ला का संचालन हेतु शिक्षकों की ड्यूटी रोटेशन आधार पर लगाया जायेगा.
- विद्यार्थियों को पढ़ाए जाने वाले विषय का प्रतिमाह टेस्ट लिया जायेगा एवं रिकॉर्ड स्थानीय स्तर पर रखा जायेगा
- प्रत्येक विद्यार्थी के रिपोर्ट कार्ड पालकों को भी अवलोकन कराया जायेगा.
- विद्यार्थियो मे अध्ययन की निरंतरता बनाए रखने के लिए सेतु अभियान प्रारंभ किया गया है
- इसके अतिरिक्त लाउडस्पीकर क्लास बुल्टू के बोल इत्यादि नवाचार का उपयोग भी अध्ययन हेतु किया जायेगा !
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।