In Service Training – पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षकों, प्रधान पाठकों को इन सर्विस प्रशिक्षण के अंतर्गत विषयवार प्रशिक्षण दिया जाना है।
पोस्ट विवरण
[शिक्षकों का इन-सर्विस प्रशिक्षण]
In Service Training
प्रशिक्षण आदेश | Open |
प्रशिक्षण हेतु दिशा निर्देश
- यह प्रशिक्षण कक्षा (6-8) के समस्त शिक्षकों एवं प्रधान पाठकों के लिये है।
- ऑनलाइन प्रशिक्षण 05 अगस्त से प्रारंभ होगा।
- यह प्रशिक्षण विषयवार होगा।
- एक शिक्षक एक ही विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकता है।
- प्रशिक्षण के पहले चरण में गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।
- अंग्रेजी विषय में English Spoken पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके शिक्षकों को छोड़कर शेष शिक्षकों का विषयवार प्रशिक्षण होगा।
- यह प्रशिक्षण 30 घंटे का होगा जिसमें –
- 18घंटे (3 दिवस) आवासीय (Face To Face) व
- 12 घंटे (4 दिवस) प्रत्येक दिन (3 घंटे) ऑनलाइन होगा।
- In Service training में उन शिक्षकों को प्राथमिकता दिया जायेगा जो विगत 3 वर्षों से कोई प्रशिक्षण प्राप्त नहीं किए हैं।
- नवनियुक्त शिक्षक जो अधिस्थापन प्रशिक्षण ले चुके है, उन्हें प्रशिक्षण में शामिल नहीं करना है।
- यह प्रशिक्षण जिला स्तर पर आयोजित किया जायेगा।
- Google Meet, Zoom, Webex द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण होगा।
प्रशिक्षण हेतु बिंदु
- पहले 2 दिन (प्रत्येक दिन 3 घंटे) का ऑनलाइन प्रशिक्षण सामान्य मुद्दों के साथ विषय आधारित होगा।
- ऑनलाइन प्रशिक्षण में Assignment दिया जाएगा।
- Assignment पूर्ण करने वाले शिक्षकों, प्रधान पाठकों को 3 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- तत्पश्चात पुनः 2 दिन (प्रत्येक दिन 3 घंटे) ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- इस प्रशिक्षण में विषय आधारित कमजोरीयों को दूर किया जाएगा।
- ऑनलाइन के पश्चात् ऑफलाइन प्रशिक्षण होगा।
- 30 घंटे प्रशिक्षण पूर्ण होने के 1 माह बाद 15 दिनों के अंदर प्रशिक्षित 5% शिक्षकों का डाइट प्राचार्य तथा उनके अधीनस्थ विषय विशेषज्ञों द्वारा आकलन किया जाएगा।
- डाइट प्राचार्य द्वारा प्रशिक्षण तिथि के 60 दिवस के अंदर मूल्यांकन मॉनिटरिंग एवं सुझाव के साथ प्रतिवेदन SCERT को भेजा जाएगा।
- उन्नत अध्ययन शिक्षा संस्थान बिलासपुर, शिक्षा महाविद्यालय रायपुर, शिक्षा महाविद्यालय कांकेर, समस्त डाइट बी.टी.आई. एवं अन्य संस्थाएं प्रशिक्षण देगी|
- ऑनलाइन एवं ऑफलाइन 30 घंटे (5 दिन) पूर्ण करने वाले प्रशिक्षार्थियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .
बहुत अच्छा प्रयास है आपका सर जी आप लोगों को नई-नई जानकारियां प्रदान करते रहते हैं इसके लिए दिल से धन्यवाद
sahi