Innovation Project मद की राशि उपयोग निर्देश।

Innovation Project मद की राशि उपयोग निर्देश।

समग्र शिक्षा के वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2022-23 में Innovation Projects (Secondary) मद के अतंर्गत Exposure to Vocational Education (Class 6-8 ) हेतु राज्य के 28 जिले के प्रति जिला 30-30 चयनित उच्च प्राथमिक शालाओं को प्रतिशाला राशि रू. 10000. 00 मान से स्वीकृत है। इस हेतु चयनित उच्च प्राथमिक शालाओं को राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से निम्नानुसार राशि जारी करने की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है-

Innovation Project मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-

Innovation Project मद वित्तीय स्वीकृतिClick Here
उपयोगिता प्रमाण पत्रClick Here

Innovation Project मद Scheme Component-

  • [D.03] Research, Evaluation, Monitoring & Supervision
  • [D.03.01] REMS activities

Innovation Project मद का उपयोग-

  • उक्त राशि समग्र शिक्षा के Innovation Projects (Secondary) मद के अतंर्गत Exposure to Vocational Education (Class 6-8 ) मद से विकलनीय होगा।
  • कक्षा 6 वीं से 8 वीं हेतु राज्य के 28 जिले के प्रति जिला 30-30 चयनित उच्च प्राथमिक शालाओं को राशि स्वीकृत किया गया है।
  • Innovation Projects के अंतर्गत चयनित उच्च प्राथमिक शालाओं को प्रतिशाला राशि रू. 10000. 00 मान से स्वीकृत है।
  • प्रशासकीय स्वीकृति में उल्लेखित राशि PFMS में दिए गए आहरण सीमा एवं उच्च प्राथमिक शाला स्तर पर प्रदान किये स्वीकृत के अनुसार दिए गये निर्देशों का पालन करते हुए समय-सीमा में राशि आबंटन करना सुनिश्चित करे ।
  • जिलों द्वारा इस कार्य को चयनित सभी उच्च प्राथमिक शालाओं में पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर पूरी तरह से क्रियान्वयन के लिए जिम्मेदार होंगे।
  • उनके द्वारा सभी संकुल समन्वयकों एवं विकासखंड स्रोत समन्वयकों के माध्यम से उच्च प्राथमिक शालाओं का निरीक्षण कर इस योजना के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी लेते हुए कार्यक्रम के क्रियान्वयन की रिपोर्ट राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा को उपलब्ध करवाएंगे।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page