DBT Online Entry निर्देश -खाद्य सुरक्षा भत्ता
DBT Online Entry क्या हैं निर्देश – विद्यार्थियों को दिया जायेगा खाद्य सुरक्षा भत्ता
- लोक शिक्षण संचालनालय के आदेशानुसार 1 मई 2021 से 15 जून 2021 तक 39 दिवस का खाद्य सुरक्षा भत्ता बच्चों को प्रदान करने का निर्देश।
- खाद्य सुरक्षा भत्ता के रूप में केवल कुकिंग कास्ट की राशि का DBT {Direct To Bank Transfer} के माध्यम से छात्र/ पालक के बैंक खाता में राशि दिया जायेगा
- इस अवधि हेतु रसोईया मानदेय का भुगतान नहीं किया जायेगा
- प्रति दिवस प्रति छात्र राशी विवरण –
- प्राथमिक शाला 5.19रु.प्रति दिवस की दर से 202 रुपये
- उच्च प्राथमिक शाला 7.45रु. प्रति दिवस की दर से 291 रुपये
- किसी कारण से यदि किसी छात्र की डी०बी०टी० असफल होती है तो असफल होने संबंधी जानकारी बैंक से प्राप्त कर उसे तत्काल निराकृत किया जाना है। यह कार्य तब तक किया जाना है जब तक कि शत प्रतिशत बच्चों / पालकों की DBT सफल न हो जाये।


संबंधित आदेश की लिंक आपको नीचे दिया जा रहा है 👇
For more Online Entry MDM DBT
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।