Ekosh में GPF राशी कैसे देखें ?
कैसे करें Login और क्या है Password आईये जानें –
Ekosh के Home Page में CPF/CGPF Login का विकल्प दिया गया गई जहाँ कर्मचारी कोड और पासवर्ड की सहायता से लॉगिन करना है।
Employee Code –
ये 11 अंकों की कर्मचारी कोड है जो आपको संविलियन होने के बाद मिला होगा। उदाहरण के लिए इस कोड को देखें – 12200071001 इसमें शुरू के सात अंक DDO Code है।
Password –
यदि पहली बार ekosh में लॉगिन कर रहे है तो आपका पासवर्ड आपके कर्मचारी कोड के साथ जन्म तिथि (DDMMYY) फार्मेट में जोड़ना है।
उदाहरण के लिए इसे देखें – जैसे आपका कर्मचारी कोड 12200071001 है और आपका जन्मतिथि 01 जनवरी 1900 है तो आपका पासवर्ड 12200071001010100 होगा।
स्टेप 1 –
सबसे पहले आपको संचालनालय कोष लेखा एवं पेंशन छत्तीसगढ़ के ऑफिसियल वेबसाइट में Login करना है जिसका लिंक निचे दिए गया है जिससे हमें निचे दिए Interface दिखाई देगा। यहाँ आपको CGPF Login Page पर टैप करना है।
CGPF Login Page | Login Here |
Ekosh Home Page | Login Here |
स्टेप 2 –
ऊपर दिये गये Interface में जब हम Employee Login में ID और Password की सहायता से लॉगिन करेंगे तो पोर्टल एक नए टैब में खुलेगा ।
स्टेप 3 –
यहाँ हमें CGPF का पूरा विवरण देखने के लिये वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा ।
स्टेप 4 –
अब नीचे दिये Screen shot की तरह आपके पास पुरे वित्तीय वर्ष का सामान्य भविष्य निधि वार्षिक लेखा विवरण Download हो जायेगा । जहाँ हम जानकारी देख सकते हैं ।
चन्द्रप्रकाश नायक , जो कि वर्तमान में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं . अभी आप Edu Depart में नि:शुल्क मुख्य संपादक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे हैं .