सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा [AISSE EXAM 2024]

  • सैनिक स्कूल अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) के कुल 100 रिक्त पदों के लिए होती है चयन परीक्षा |
  • सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिये छात्र की पात्रता, चयन परीक्षा में न्युनतम अंक प्राप्त करने पर आधारित होता है।
  • सभी 4 विषय में पूर्णांक का 25% व कुल पूर्णांक का 40% प्राप्त करना अनिवार्य होता है।
  • अभ्यर्थी यदि प्रत्येक विषय में नीचे दिए Eligiblity Marks से कम अंक प्राप्त करता है तो वह अभ्यर्थी Admission के लिए पात्र नहीं होता |

AISSE EXAM 2023 आवेदन व परीक्षा समय सारणी :-

चयन परीक्षा तिथि :-Not Declard Yet……….
Online आवेदन की तिथी :-Not Declard Yet……….
परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथी :-Not Declard Yet……….
आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथी :-Not Declard Yet……….
ऑनलाइन आवेदन सम्बंधित निर्देश व विवरणिका :-Downlode Here
Online रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक :-Click Here
Online रजिस्ट्रेशन हेतु Notification :-Not Declard Yet……….
परीक्षा शहर देखने हेतु Link :-Not Declard Yet……….
AISSE EXAM

AISSE EXAM 2024 पात्रता हेतु अंक निर्धारण सारणी:-

विषयपूर्णांक (Maximum Marks)पात्रता का प्रतिशतपात्रता के लिए प्राप्तांक
(Eligiblity Marks)
भाषा (Language)5025%12.5
गणित (Mathematics)15025%37.5
सामान्य ज्ञान (General Knowledge)5025%12.5
Intelligence (तर्कशक्ति)5025%12.5
योग (Total)30040%120
AISSE EXAM
  • टिप:-कक्षा-6वीं के कुल रिक्त सीट में से 10% सीट बालिकाओं के लिए Reserve रहेंगे |
  • सैनिक स्कूल अंबिकापुर(छत्तीसगढ़) के कुल 100 रिक्त पदों में से 90 सीट बालकों के लिए व 10 सीट बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगे |

छत्तीसगढ़ में जातिवार कुल रिक्त सीटों का विवरण:-

जाति(Category)राज्य स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-A]राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-B]कुल आरक्षित सीट
कुल आरक्षित सीट6733100
अ.जा.(SC)67 का 15%=1033 का 15%=0515
अ.ज.जा.(ST)67 का 7.5% =0533 का 7.5%=0207
अ.पि.व.(OBC)67 का 27%=1833 का 27%=0927
कुल बचत सीट 67-(10+05+18)=3433-(05+02+09)=1751
भूतपूर्व सैनिक के बच्चे कुल बचत सीट 34 का 25%=09कुल बचत सीट 17 का 25%=0413
सामान्यकुल बचत सीट 34-09(भूतपूर्व सैनिक के बच्चे)=25कुल बचत सीट 17-04(भूतपूर्व सैनिक के बच्चे)=1338
कुल आरक्षित सीट6733100
AISSE EXAM
  • राष्ट्रीय स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-B] की अनुपलब्धता में सीटें राज्य स्तर के विद्यार्थीयों के लिए आरक्षित सीट [List-A] से भरें जायेंगे |
  • चयन परीक्षा उत्तीर्ण व पात्र अभ्यर्थियों का मेरिट सूचि कुल आरक्षित सीट अनुसार सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी एवम बुलावे की सूची 1:3 में चिकित्सा जाँच के पहले प्रकाशित की जायेगी |
  • चिकित्सा जाँच के बाद अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूचि सैनिक स्कूल के वेबसाइट पर प्रकाशित की जायेगी |
  • दो अभ्यर्थियों द्वारा सामान अंक प्राप्त करने पर निम्न विषय के क्रम में अधिक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी कों वरीयता दी जायेगी |

चयन परीक्षा में समान अंक पर वरीयता का क्रम:-

वरीयता का क्रम विषय-कक्षा-6वींविषय-कक्षा-9वीं
01.गणित (Mathematics)गणित (Mathematics)
02.Intelligence (तर्कशक्ति)Intelligence (तर्कशक्ति)
03.भाषा (Language)भाषा (English)
04.सामान्य ज्ञान (General Knowledge)सामान्य विज्ञान (General Science)
05.उम्र के अनुसार (Lower Age)उम्र के अनुसार (Lower Age)
AISSE EXAM

सैनिक स्कूल क्या है ?

सैनिक स्कूल भारतीय रक्षा मंत्रालय की सैनिक स्कूल सोसाइटी के प्रबंधन में संचालित की जाती है । सैनिक स्कूलों में छात्रों को मुख्य रुप से राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) के माध्यम से भारतीय सेनाओं में अधिकारी या ऑफिसर बनने के लिए तैयार किया जाता है। सैनिक स्कूल CBSE बोर्ड से संबद्धित अंग्रेजी माध्यम के आवासीय स्कूल हैं जिनमें छात्रों को 6th और 9th कक्षा में प्रवेश लेने का विकल्प दिया जाता है।

चयन परीक्षा शुल्क विवरण :-

श्रेणी (Category)शुल्क विवरण (Fee Detail)
सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग /अन्य :-रु. 650/-
अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति :-रु. 500/-
AISSE EXAM

सैनिक स्कूल में आवेदन करने की पात्रता :-

कक्षा-6वीं के लिए:-

  • कक्षा-6 में प्रवेश पाने के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं।
  • अभ्यर्थी की आयु न्यूनतम 10 वर्ष और अधिकतम 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

कक्षा-9 वीं के लिएः-

  • अभ्यर्थी की आयु 13 वर्ष से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • कक्षा-9वीं में प्रेवश के लिए भी लड़के और लड़कियां दोनों ही आवेदन कर सकते हैं।

सैनिक स्कूल चयन परीक्षा हेतु दस्तावेज

Online आवेदन प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं :

  • अभ्‍यर्थी का फोटोग्राफ (फोटोग्राफ का आकार 10-100 के.बी JPG/JPEG format में होना चाहिए)
  • अभ्‍यर्थी का Signature (Signature का आकार 04-30 के.बी में होना चाहिए)
  • अभ्‍यर्थी का Thumb Impression (Thumb Impression का आकार 04-30 के.बी में होना चाहिए)
  • जन्मतिथि प्रमाण के लिये दस्तावेज (जन्मतिथि प्रमाण का आकार 50-500 के.बी में होना चाहिए)
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र (मूल निवासी का आकार 50-500 के.बी में होना चाहिए)

प्रवेश पत्र Download करने की प्रक्रिया :-

  • 1️⃣सबसे पहले सैनिक स्कूल के Official Website में जायें।
  • 2️⃣आप लोगों की सुविधा के लिये यहाँ Admit Card Section के Download Admit Card का लिंक नीचे दियेगा जिससे आप सीधा Download Link में पहुँच जायेंगें ।
शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी हेतु Edudepart.com के सभी पोस्ट को पढ़े. हमने सभी पोस्ट को मुख पृष्ठ पर वर्गीकृत कर दिया है. शिक्षा विभाग से जुड़े कोई सवाल है तो आप कमेंट करें.हमारी कोशिश रहेगी कि सम्बंधित जानकारी या आदेश का पीडीऍफ़ उपलब्ध कराएँ . सभी पोस्ट को सभी शिक्षकों के साथ भी शेयर करें. ज्यादा जानकारी के लिए हमारे ग्रुप ज्वाइन करें नीचे links उपलब्ध है.
Share this post

You cannot copy content of this page