आकलन प्रक्रिया हेतु हेल्पलाइन समिति नामांकित |[Helpline committee nominated for assessment process-2021]
आकलन प्रक्रिया हेतु हेल्पलाइन अकादमिक एवं तकनीकी सहयोग बाबत हेल्पलाइन समिति गठित
कोविड-19 महामारी के कारण बच्चों का अत्याधिक लर्निंग लॉस हुआ। इस लर्निंग लॉस को पूरा करने के लिए शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए विषयवार 30 दिनों का सेतु पाठ्यक्रम राज्य में क्रियान्वित किया गया। बच्चों का लर्निंग लेवल जानने के लिए अगस्त माह में आकलन की प्रक्रिया आरंभ की गई। इस आकलन प्रक्रिया से संबंधित शंकाओं / समस्याओं के समाधान हेतु राज्य के निम्नलिखित सदस्यों को नामांकित किया गया है।
आप / आपके संभाग / जिले के अधिकारी / शिक्षकगण, इन सदस्यों से व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा आवश्यकता अनुसार फोन पर संपर्क कर आकलन से संबंधित समस्त शंकाओं / समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते है। अपनी शंकाओं / समस्याओं को [email protected] पर ईमेल भी कर सकते है।
पुरा आदेश के लिये लिंक क्लीक करें….
![आकलन प्रक्रिया हेतु हेल्पलाइन समिति नामांकित |[Helpline committee nominated for assessment process-2021] 1 आकलन प्रक्रिया हेतु हेल्पलाइन समिति नामांकित |](https://edudepart.com/wp-content/uploads/2021/09/आकलन-प्रक्रिया-हेतु-हेल्पलाइन-समिति-नामांकित-677x1024.jpg)
FOLLOW-Edudepart.com