National Achievement Survey [राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021]

National Achievement Survey [राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021]

National Achievement Survey 2021
National Achievement Survey

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जी ने बताया कि NCERT द्वारा सरकारी और निजी स्कूलों में बच्चों की सीखने की उपलब्धियों का आकलन करने के लिए राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) नवंबर में किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर सर्वेक्षण आखिरी बार 2017 में कक्षा 3, 5 और 8 के लिए और 2018 में कक्षा 10वीं के लिए किया गया था।

राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण (National Achievement Survey)DOWNLOAD Link
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) विस्तृत दिशा निर्देश PDF DOWNLOAD
राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण क्रियान्वयन संबंधी नवीन निर्देश दिनांक 30-10-2021 PDF DOWNLOAD
जिला स्तर पर चयनित स्कूलों की सूची(जिला-महासमुंद) PDF DOWNLOAD
पुरी जानकारी व लेटेस्ट नोटिफिकेशन के लिये NAS वेबसाइट देखें PDF DOWNLOAD
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण

NAS में छत्तीसगढ राज्य का अधिगम रिपोर्ट क्या है ? जानना है तो Download करें

NAS Report CardDownloadLink
NAS Report Card – 2017 of Chhattisgarh StatePDF Download
NAS Report Card – 2021 of Chhattisgarh StatePDF Download
National Report Card NAS-2021PDF Download
National Achievement Survey

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की फ्रेमवर्क : टेक्निकल नोट फॉर एसेसमेंट फ्रेमवर्क (NAS 2021)

कक्षा तीसरी के लिए –

  • 4 सेट बुकलेट होंगे। जिसमें भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषय सम्मिलित रहेंगे।
  • कक्षा 3 में गणित के कुल 17 प्रश्न, ईवीएस /पर्यावरण में 15 और भाषा में 15 प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न 47 रहेंगे। प्रत्येक विषय में पांच प्रश्न 2017 नेस में सम्मिलित एंकर प्रश्न के रूप में सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा पांचवी के लिए –

  • 4 सेट बुकलेट होंगे। जिसमें भाषा, गणित एवं पर्यावरण विषय सम्मिलित रहेंगे।
  • कक्षा पांचवी में गणित के कुल 20 प्रश्न, ईवीएस /पर्यावरण में 18 और भाषा में 15 प्रश्न होंगे। कुल प्रश्न 53 रहेंगे। प्रत्येक विषय में पांच प्रश्न 2017 नेस में सम्मिलित एंकर प्रश्न के रूप में सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा आठवीं के लिए:

  • कक्षा आठवीं के लिए कुल 4 सेट होंगे। जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन के अनुसार प्रत्येक सेट में केवल दो सब्जेक्ट सम्मिलित होंगे।
    जैसे सेट 1 भाषा और गणित, सेट दो गणित और सामाजिक विज्ञान, सेट 3 विज्ञान और भाषा, सेट 4 सामाजिक विज्ञान और विज्ञान।
  • सेट में सम्मिलित दोनों विषय के 30-30 प्रश्न सम्मिलित होंगे। कुल 60 प्रश्न होंगे।
    जिसमें से 6- 6 प्रश्न दोनों विषय में से 2017 के प्रश्न पत्र में से एंकर प्रश्न सम्मिलित रहेंगे।

कक्षा दसवीं के लिए –

  • कक्षा दसवीं के लिए कुल 5 सेट होंगे। जिसमें मॉड्यूलर डिजाइन अनुसार प्रत्येक सेट में केवल दो विषय सम्मिलित रहेंगे।
  • जैसे सेट एक भाषा और गणित, सेट दो गणित और सामाजिक विज्ञान, सेट 3 विज्ञान और अंग्रेजी, सेट 4 सामाजिक विज्ञान और अंग्रेजी, सेट 5 भाषा और विज्ञान।
  • प्रत्येक सेट में सम्मिलित दोनों विषयों के 35- 35 प्रश्न, कुल 70 प्रश्न रहेंगे। जिसमें से 7- 7 प्रश्न दोनों विषय में से 2017 के प्रश्न पत्र में से एंकर प्रश्न सम्मिलित रहेंगे।

राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण 2021 के क्रियान्वयन संबंधी निर्देश :-

  • NAS 2021 परीक्षण दिनांक 12 नवम्बर 2021 को होना है।
  • NAS 2021 परीक्षण प्रातः 7:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक आयोजित किया गया है।
  • सर्वे कार्य राज्य के 27 जिलों के कक्षा 3, 5, 8, 10 के चयनित स्कूलों में किया जाना है।
  • सर्वे कार्य शिक्षा विभाग व CBSE के सदस्यों के द्वारा किया जायेगा।
  • NAS का आयोजन सरकारी, अनुदान प्राप्त, प्रायवेट एवं केन्द्रीय विद्यालयों के चयनित स्कूलों में भी किया जाना है।
  • इस दौरान शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं अन्य गतिविधि, खेलकूद का आयोजन न करने के निर्देश।
  • सर्वे कार्य हेतु प्रति जिला लगभग 200-400 फील्ड इन्वेटिगेटर (FI) का चयन किया गया है।
  • FI के रूप में छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है।
  • सर्वे के दिन इन FI को प्रातः 7:30 बजे अपने चयनित स्कूलों में पहुँचने का निर्देश ।
  • दूरस्थ क्षेत्रों के चयनित स्कूलों में इन FI को 1 दिन पूर्व पहुँचना होगा।
  • अतः स्कूल के समीप 1 दिन पूर्व इनके सुरक्षित आवास की व्यवस्था करने हेतु जिले के BEO, BRC, CAC को निर्देशित किया गया है।
  • दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों के लिए सर्वे के दिन समय पर पहुँच पाना संभव नहीं है। उन क्षेत्रों के लिए पर्यवेक्षकों को DEC से 1 दिन पूर्व सील बंध पैकेट एकत्र करने की अनुमति दी गयी है।
  • सील बंध पैकेट को सुरक्षित मार्ग और भंडारण के लिए DNO, DMC एवं DEO पर्यवेक्षकों को सहायता प्रदान करने के निर्देश दिये गये हैं।
  • यह कार्य राष्ट्रीय स्तर का है। अतः इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिये गये हैं ।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) क्या,क्यों और कैसे ?

NAS एक परिचय :– NAS विद्यालय का शिक्षा स्तर सुधारने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT ) द्वारा विकसित एक सर्वेक्षण कार्यक्रम है जिसके तहत कक्षा 3,5,8 और कक्षा 10 के छात्रों की सीखने के स्तर का मूल्यांकन हेतु परीक्षा आयोजित की जाती है। RTE एक्ट 2009 के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का अधिकार प्रदान किया गया है इस एक्ट में प्रत्येक विद्यार्थी के सीखने को सुनिश्चित करने पर बल दिया गया है। प्रत्येक कक्षा स्तर पर बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि को जानना आवश्यक है। इस हेतु 2001 से नियमित अंतराल पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन किया जा रहा है। NAS भारत के समस्त जिलों के स्कूलों का सेम्पल है, जिसका उद्देश्य शासकीय एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के समग्र शैक्षिक स्थिति की समझ रखना है। इस सर्वेक्षण से प्राप्त निष्कर्षों का उपयोग विद्यार्थियों के शैक्षिक संप्राप्ति स्तर में सुधार तथा नीतिगत निर्धारण एवं योजना हेतु किया जाता है ।

Performance Grading Index (PGI) में बच्चों के उपलब्धि परीक्षण के आधार पर प्राप्त परिणाम एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है। गत राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण में राज्य की स्थिति बहुत कमजोर थी। आगामी उपलब्धि परीक्षण में राज्य की स्थिति में सुधार लाए जाने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय रायपुर छ.ग. द्वारा क्या सुझाव दिये गये हैं आईये जानें –

  • सभी जिले तत्काल कक्षा 3,5,8 एवं 10 में राष्ट्रीय उपलब्धि परीक्षण की तैयारी के लिए कक्षावार ग्रुप टेलीग्राम में बनाकर इसमें सभी शाला के संबंधित कक्षा एवं विषय शिक्षकों को उनके प्रधानाध्यापकों एवं प्राचार्यों के साथ जोड़ने कहा गया है ।
  • विभिन्न विषयों एवं कक्षाओं के लिए PLC का गठन कर इस बार निजी एवं अनुदान प्राप्त शालाओं के शिक्षकों को भी इस कम्युनिटी में शामिल करें।
  • इस बार भाषा, गणित, विज्ञान पर्यावरण अध्ययन एवं सामाजिक अध्ययन विषय में उपलब्धि परीक्षण का आयोजन किया जाएगा ।
  • सभी शालाओं में कक्षा 3,5,8 एवं 10 के विद्यार्थियों को विगत वर्षों के NAS के सेम्पल पेपर उपलब्ध करवाकर अभ्यास करवाया जाएगा ।
  • बच्चों को विभिन्न लर्निंग आउटकम / दक्षताओं पर आधारित प्रश्नों का अभ्यास करवाएं एवं प्रश्नों का निर्माण करते समय हायर ऑर्डर थिंकिंग क्वेश्चयन अधिक से अधिक बनवाकर विद्यार्थियों के साथ साझा कर अभ्यास के अवसर दिया जायेगा ।
  • टेलीग्राम ग्रुप के माध्यम से सभी शिक्षकों को प्रतिदिन किस प्रकार के अभ्यास करने हैं और विद्यार्थियों के साथ कैसे कार्य किया जाना है, से साझा करेंगे ।
  • विद्यार्थियों को OMR शीट में पेन्सिल से गोले को काला करना, सही उत्तर का चुनाव करना, समयसीमा में पूरे प्रश्न न कर पाना एवं इससे जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सतत अभ्यास के माध्यम से NAS के लिये तैयार करना होगा ।
  • कक्षावार एवं विषयवार टेस्ट आइटम एवं अवधि इस प्रकार होगी
कक्षाविषयकुल प्रश्नअवधि
तीसरीभाषा, गणित, पर्यावरण4790 मिनट
पांचवीभाषा, गणित, पर्यावरण5390 मिनट
आठवींभाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान60120 मिनट
दसवींभाषा, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी70120 मिनट
National Achievement Survey
  • भाषा में अनुच्छेद पड़कर उससे संबंधित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर देने पड़ते हैं । इसके अभ्यास हेतु विद्यार्थियों को उनके कक्षानुरूप स्तर के पैराग्राफ आदि उपलब्ध करवाते हुए उनसे संबंधित प्रश्नों की समझ के साथ उत्तर देने हेतु अभ्यास करवाएं ।
  • गणित में सवालों को हल करने मूलभूत गणितीय कौशल एवं सोच-समझकर अभ्यास का बहुत अधिक महत्व होता है । विभिन्न दक्षताओं पर आधारित अधिक से अधिक अभ्यास कार्य बच्चों से स्कूल में एवं घर पर करने का अवसर देवें ।
  • बच्चों को उपलब्ध करवाए गए विभिन्न अभ्यास पुस्तिकाओं को यथाशीघ्र अपनी देखरेख में पूरा करवाएं। अभ्यास हेतु घर पर अधिक से अधिक समय देने एवं उनपर नियमित फीडबैक देकर सुधार कार्य करवाएं। जिन कक्षाओं में उपलब्धि परीक्षण होना है। उसके पूर्व की कक्षाओं के बेसिक को भी अच्छी तरह से समझाएं ।

राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण (NAS) प्रेक्टिस के लिये प्रश्न पत्र कक्षावार

CLASS 3

(Week-1)PDF Download
(Week-2)PDF Download
(Week-3)PDF Download
(Week-4) PDF Download
(Week-5)PDF Download
(Week-6)PDF Download
National Achievement Survey

CLASS 5

(Week-1) PDF Download
(Week-2) PDF Download
(Week-3) PDF Download
(Week-4) PDF Download
(Week-5) PDF Download
(Week-6) PDF Download
National Achievement Survey

CLASS 8

(Week-1) PDF Download
(Week-2) PDF Download
(Week-3) PDF Download
(Week-4) PDF Download
(Week-6) PDF Download
(Week-7) PDF Download
National Achievement Survey

👇 NAS प्रश्न पत्र 2017 👇

👇 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण प्रेक्टिस प्रश्न पत्र 👇

कक्षाविषयप्रेक्टिस पेपर
तीसरीभाषाDownload
तीसरी गणितDownload
तीसरी पर्यावरणDownload
पांचवींभाषाDownload
पांचवीं गणितDownload
पांचवीं पर्यावरणDownload
आठवींभाषाDownload
आठवीं गणितDownload
आठवीं विज्ञानDownload
आठवीं सामाजिक अध्ययनDownload
दसवींभाषाDownload
दसवींगणितDownload
दसवींविज्ञानDownload
दसवींसामाजिक अध्ययनDownload
दसवींअंग्रेजीDownload

👇 राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण OMR Sheet कक्षावार 👇

Class (कक्षा) OMR Sheet 2021
Class 3PDF Download
Class 5PDF Download
Class 8PDF Download
Class 10PDF Download

छत्तीसगढ में Mock Test – 1, 2,& 3 के लिये निर्देश

NAS 2021 Mock Test 3 Paper Download Link

NAS 2021 Mock Test 2 Paper Download Link

NAS 2021 Mock Test 1 Paper Download Link

Edudepart.com

4 thoughts on “National Achievement Survey [राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021]”

Comments are closed.