100 दिन में विद्यार्थियों को भाषा और गणित के कौशल विकास हेतु निरीक्षण
100 दिन में विद्यार्थियों को भाषा और गणित के कौशल विकास हेतु अशोक शर्मा, जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) महासमुंद का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान दिये आवश्यक निर्देश –
100 दिन में विद्यार्थियों को भाषा और गणित के कौशल में दक्ष करने के उद्देश्य से अभियान चलाया जा रहा है इसी तारतम्य में अशोक शर्मा, जिला मिशन समन्वयक (समग्र शिक्षा) महासमुंद द्वारा विकासखंड सरायपाली के विभिन्न प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें नगरीय क्षेत्र में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला पतेरापाली में प्रथम सप्ताह में आयोजित होने वाले गतिविधियों की स्तर के अनुसार भाषा पठन और गणित कौशल के सम्बंध में विद्यार्थियों से जानकारी ली गई और नियमित अभ्यास की आवश्यकता पर जोर दिया साथ ही सौ दिन भाषा – गणित कौशल विकास अभियान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।



वहीं ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शासकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय तोरेसिन्हा में निरीक्षण किया जिसमें विद्यार्थियों ने सवालों का बखूबी उत्तर दिया, भाषा पठन और गणितीय कौशल विकास पर आधारित गतिविधियों का अभ्यास शिक्षकों द्वारा कराया जा रहा है जहां बच्चों की उपलब्धि स्तर की जांच करने पर स्तर संतोषप्रद पाया गया निरीक्षण के दौरान सरायपाली विकासखण्ड स्रोत केंद्र समन्वयक भोजराज पटेल एवं विकास खण्ड नोडल अधिकारी सतीश स्वरुप पटेल, सीएसी चंद्रहास पात्र साथ में उपस्थित रहे ।

FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।