हमसे जुड़ें



शाला प्रबंधन समिति (SMC) मद/SMDC मद की राशि उपयोग निर्देश 2022-23

राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा शाला प्रबंधन समिति (SMC) मद में छत्तीसगढ़ के वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में स्वीकृत राशि में से रू. 2000/- प्रति विद्यालय PFMS के माध्यम से जारी किया गया है I

शाला प्रबंधन समिति (SMC/SMDC)मद की राशि उपयोग निर्देश 2022-23

शाला प्रबंधन समिति (SMC/SMDC)मद प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति व निर्देश-

शाला प्रबंधन समिति (SMC)प्रशिक्षण मद वित्तीय स्वीकृतिClick Here
शाला प्रबंधन समिति (SMC)प्रशिक्षण व्यय निर्देशClick Here
उपयोगिता प्रमाण पत्रClick Here

रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण Scheme Component-

  • [N] SMC/SMDC Training

विषयांतर्गत SMC/SMDC के बैठक सह प्रशिक्षण हेतु प्रारंभिक (Elemetary) स्तर के शालाओं को रू. 2000.00 (दो हजार रू.) तथा माध्यमिक (Secondary) स्तर के शालाओं को रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) जारी किया जा रहा है। उक्त राशि के व्यय हेतु दिशा-निर्देश निम्नानुसार है

शाला प्रबंधन समिति (SMC/SMDC)मद का उपयोग-

त्रैमासिक बैठक का आयोजन-

  • SMC / SMDC की त्रैमासिक बैठक आयोजित करने हेतु तिथियों का निर्धारण किया गया है।
  • निर्धारित तिथियों को त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करे ।
  • मासिक एवं त्रैमासिक बैठक आयोजन के एक सप्ताह पूर्व एजेण्डा का निर्धारण करे ।
  • एजेण्डा में अपने विद्यालय की आवश्यकता एवं समस्या के साथ-साथ संसाधन की आवश्यकता, उपलब्ध संसाधन का बेहतर उपयोग, विद्यार्थी – शिक्षक उपस्थिति, शिक्षा गुणवत्ता, विद्यार्थियों का लर्निंग आउटकम, मासिक चर्चा पत्र, पाठ्येत्तर क्रियाकलाप आदि को भी शामिल करे

SMC / SMDC बैठक के अभिलेखो का संधारण-

  • SMC / SMDC के नियमित मासिक बैठको एवं त्रैमासिक बैठकों से संबंधित समस्त पंजीयों संधारण किया जावे|
  • पंजी जैसे- सूचना पंजी, उपस्थिति पंजी, कार्यवाही विवरण पंजी, बैठक की कार्यवाही में लिए गए निर्णय आदि का समुचित रूप से संधारण किया जावे |
  • साथ ही अधिकारियों के निरीक्षण के समय अवलोकनार्थ प्रस्तुत किया जावे।
  • समग्र शिक्षा द्वारा विद्यालय को प्रदाय किए गए समस्त आबंटन की जानकारी SMC / SMDC बैठक में सदस्यों को प्रदान किया जावे तथा विद्यालय के आवश्यकता अनुसार समिति से अनुमोदन प्राप्त कर व्यय किया जावे।

शाला विकास योजना (SDP) का निर्माण-

  • सभी शालाओं में SMC / SMDC के सहयोग से शाला विकास योजना का निर्माण अनिवार्य रूप से किया जावे।
  • सभी संकुल समन्वयको को उनके संकुल अंतर्गत संचालित शालाओं में निर्मित शाला विकास योजना की प्रति टेलीग्राम एवं फेसबुक पेज में अपलोड करने लिए निर्देशित किया जावे।
  • इस वर्ष PAB Minutes में शाला विकास योजना का निर्माण कर यूडाईस में उल्लेख नही करने वाले 1915 प्रारंभिक (Elementary) स्तर शालाओं एवं 1276 माध्यमिक (Secondary) स्तर के शालाओं का SMC / SMDC को बजट जारी नही किया गया है।
  • अतः सभी शालाओं में शाला विकास योजना का निर्माण कर यूडाईस डाटा में अनिवार्य रूप से प्रविष्ट करावे |

SMC/SMDC की बैठक का संधारण-

  • SMC/SMDC की बैठक के दौरान स्वल्पाहार, SMC / SMDC सदस्यों को नियमित रूप से बैठक में शामिल होने हेतु प्रोत्साहन एवं शाला स्तर पर SMC / SMDC सदस्यों के प्रशिक्षण पर इस मद में प्रदान की गई राशि का आवश्यकतानुसार मितव्ययता के साथ खर्च किया जाना सुनिश्चित करे ।
  • समग्र शिक्षा द्वारा प्रदाय किए गए समस्त आबंटन एवं व्यय का कैश बुक, लेजर पंजी, स्टॉक पंजी, एवं वाउचर का गार्ड फाईल का संधारण अद्यतन रखा जावे

प्रारंभिक स्तर पर SMC सदस्यों प्रशिक्षण-

  • प्रारंभिक (Elementary) स्तर पर SMC सदस्यों के शाला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु राज्य कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं समय-सारणी तैयार किया जा रहा है।
  • कार्यक्रम एवं समय-सारणी के अनुमोदन उपरांत आपको पृथक से अवगत करा दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण हेतु राज्य स्त्रोत दलों का प्रशिक्षण सम्पन्न हो चुका है SMC के बैठक व प्रशिक्षण के लिए रू. 2000.00 (दो हजार रू.) प्रति विद्यालय जारी किया जा रहा है। जिसमें से ₹720 जिला एवं संकुल स्तर पर प्रशिक्षण हेतु तथा ₹1080 शाला स्तर पर प्रशिक्षण हेतु जारी किया गया है ।
  • SMC के मासिक एवं त्रैमासिक बैठकों पर रू. 1200.00 (एक हजार दो सौ रू.) व्यय किया जावे।

माध्यमिक स्तर पर SMC सदस्यों प्रशिक्षण-

  • माध्यमिक (Secondary) स्तर पर SMDC सदस्यों के शाला स्तर पर प्रशिक्षण के लिए गत् वर्ष SCERT द्वारा प्राचार्यो को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षण दिया गया है।
  • SMDC सदस्यों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण संदर्शिका गत् वर्ष आपको प्रदाय किया गया है।
  • अतः जिला स्तर पर इस प्रशिक्षण के लिए समय-सारणी तैयार कर प्राचार्यों को शाला स्तर पर SMDC सदस्यों के प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निर्देशित करे SMDC के प्रशिक्षण एवं बैठक हेतु राशि रू. 3000.00 (तीन हजार रू.) प्रति विद्यालय जारी किया जा रहा है।
  • SMDC के मासिक एवं त्रैमासिक बैठकों पर रू.1500.00 (एक हजार पांच सौ रू.) तथा SMDC सदस्यों के दो दिवसीय प्रशिक्षण पर रू. 1500.00 (एक हजार पांच सौ रू.) व्यय किया जावे।

FOLLOW – Edudepart.com

शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments are closed.