गणतंत्र दिवस-2023 आयोजन संबंधी दिशा निर्देश।
गणतंत्र दिवस-2023 आयोजन संबंधी दिशा निर्देश।
प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2023, दिन गुरूवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। कोविड – 19 महामारी को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी के साथ समारोह का आयोजन के संबंध में निम्नानुसार निर्देश प्रदान किये जाते
26 जनवरी आयोजन दिशा निर्देश | Click Here |
26 जनवरी संसोधित दिशा निर्देश | Click Here |
समारोह / कार्यक्रम के अवसर पर मास्क पहनना, सामाजिक दूरी आदि का पालन किया जाए
प्रदेश की राजधानी रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह चूंकि प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा, इसे देखते हुये रायपुर एवं अन्य जिला मुख्यालयों में स्थित शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण कार्यक्रम यथासंभव प्रातः 9:00 बजे के पूर्व सम्पन्न कर लिया जाए, ताकि उन कार्यालयों के अधिकारी / कर्मचारीगण जिले के मुख्य समारोह में भाग ले सकें ।
विभाग / कार्यालय प्रमुख द्वारा उनके कार्यालय में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा ध्वजारोहण के पश्चात् सामूहिक रूप से राष्ट्रीय गान ( जन-गण-मन ) गाया जाए ।
FOLLOW – Edudepart.com
शिक्षा जगत से जुड़े हुए सभी लेटेस्ट जानकारी के लिए Edudepart.com पर विजिट करें और हमारे सोशल मिडिया @WhatsApp @Twitter @Telegram@Facebook @ Youtube को जॉइन करें। शिक्षा विभाग द्वारा जारी किये आदेशों व निर्देशों का अपडेट के लिए हमें सब्सक्राइब करें।
Comments are closed.